March 29, 2024 4:35 am

जानिए गौतम गंभीर के लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने की वजह

सोशल संवाद/ डेस्क : गौतम गंभीर ने ट्विटर पर  ऐलान किया है की वे लखनऊ सुपर जायंट्स से इस्तीफा दे रहे है वही इस बीच वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ रहे हैं. आपको बतादे  गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं लखनऊ की टीम 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी. वह प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन आगे का सफर नहीं तय कर सकी.

गंभीर ने KKR में अपनी वापसी पर कहा, ‘मैं आम तौर पर भावनाओं में नहीं बहता हूं लेकिन यह भावना थोड़ी अलग है. यह वहीं पहुंचने जैसा है जहां से सब शुरू हुआ. उस आइकॉनिक पर्पल और गोल्डन जर्सी को देखकर मैं जुनून से भर गया हूं और मेरा गला भर आया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव  में गौतम गंभीर को पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बतौर मेंटर नहीं जुड़ पाएंगे. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर की भूमिका में नहीं होंगे.

Our channels

और पढ़ें

और पढ़ें

होली पार्टी के लिए यह सबसे अच्छा बॉलीवुड गाना है होली पर भी इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक हेल्दी हार्ट के लिए डाइट में अपनाएं ये फूड्स, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में हैं मददगार हिन्दू धर्म में पूजा–पाठ का बहुत महत्त्व है, पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में फूल सबसे महत्वपूर्ण है। हार्ट फेल होने से पहले शरीर देने लगता है ये 5 संकेत हार्ट अटैक से करना है बचाव, तो इन चीजों को खाना करें शुरू हमेशा खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें हफ्तों तक खांसी से है परेशान तो हो जाइये सावधान