March 29, 2024 11:36 am

सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वाधान बागबेड़ा कॉलोनी मे स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया

सोशल संवाद/डेस्क : सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वाधान बागबेड़ा कॉलोनी स्थित चित्रगुप्त पूजा मैदान मे श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय समाजसेवी लोगों ने अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे मैदान में झाड़ू लगाकर एक जगह कचरा इकट्ठा कर उसे जलाकर स्वच्छता के प्रति संदेश देने का कार्य किए।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया राजकुमार गौड़,उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी हरेंद्र सिंह, सिकु शर्मा, संचालनकर्ता राकेश सिंह, समाजसेवी नेत्री सोनम, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, वंदना गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने इस जागरूकता अभियान के तहत अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने का आह्वान किए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, कुमुद रंजन सिंह,प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, विपिन ठाकुर ,नरेंद्र सिंह, रामा शंकर मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, ललन, अधिवक्ता रंजीत शर्मा, रमेश उपाध्याय, राजा राव, सतीश कुमार, विनीत मिश्रा, संजीव कुमार, अजय सिंह, मोनू कुमार, रिंकू शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Our channels

और पढ़ें

और पढ़ें

होली पार्टी के लिए यह सबसे अच्छा बॉलीवुड गाना है होली पर भी इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक हेल्दी हार्ट के लिए डाइट में अपनाएं ये फूड्स, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में हैं मददगार हिन्दू धर्म में पूजा–पाठ का बहुत महत्त्व है, पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में फूल सबसे महत्वपूर्ण है। हार्ट फेल होने से पहले शरीर देने लगता है ये 5 संकेत हार्ट अटैक से करना है बचाव, तो इन चीजों को खाना करें शुरू हमेशा खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें हफ्तों तक खांसी से है परेशान तो हो जाइये सावधान