March 29, 2024 2:10 pm

मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग आगाज, जुटे शहर और अंचल के मीडियाकर्मी

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सालाना खेल उत्सव मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को कीनन स्टेडियम में हुआ। इस दौरान बैंड की प्रस्तुति के साथ आकर्षक नृत्य कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा पत्रकारिता के साथ खेलकूद का समन्वय अनुठा है, मैं पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को खेल उत्सव में भाग लेते देख रहा हूं। यह मेरे लिए न सिर्फ अविस्मरणीय है बल्कि समाज के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने सभी पत्रकारों को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया।

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, टीएसयूआईएसएल एमडी ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन चीफ सर्वेश कुमार, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन हेड रुना राजीव कुमार, जेएनएसी विशेष पदाधिकारी रवि प्रकाश, श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे, उपनिदेशक सुशंतो डे,आस्था ग्रुप निदेशक सुंदर सिंह, खादी बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह और उदघाटन सत्र के समापन में विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे। बारिश की बूंदाबांदी के बीच कीनन स्टेडियम में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के भी पत्रकार बड़ी तादाद में जुटे थे। ड्यूज बॉल की आठ टीमों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट की छह टीमों के प्रतिभागी अपने कप्तान के साथ यहां उदघाटन सत्र में जुटे थे।आयोजन में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, प्रबंध समिति प्रमुख जयेश ठाकोर, विनय पूर्ति, मनोज सिंह, संरक्षक जयप्रकाश राय, अरिंदम सिंहा, देवानंद सिंह, संजय मिश्रा, डा संजय पांडे, ब्रजभूषण सिंह, आनद कुमार, राघवेंद्र, संदीप सवर्ण, रत्नेश, इंद्रजीत सिंह पिंटू,अजय महतो, बसंत साहू, सुशील अग्रवाल, नानक सिंह, बिजेंद्र उमाशंकर दुबे, एमडी रफीक, एमडी अकबर, एमडी इम्तियाज इंटू रंगाधर नंदा,प्रकाशनार्थ

Our channels

और पढ़ें

और पढ़ें

होली पार्टी के लिए यह सबसे अच्छा बॉलीवुड गाना है होली पर भी इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक हेल्दी हार्ट के लिए डाइट में अपनाएं ये फूड्स, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में हैं मददगार हिन्दू धर्म में पूजा–पाठ का बहुत महत्त्व है, पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में फूल सबसे महत्वपूर्ण है। हार्ट फेल होने से पहले शरीर देने लगता है ये 5 संकेत हार्ट अटैक से करना है बचाव, तो इन चीजों को खाना करें शुरू हमेशा खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें हफ्तों तक खांसी से है परेशान तो हो जाइये सावधान