March 29, 2024 12:49 pm

झारखंड प्रदेश पान स्वासी समाज के तत्वाधान में बिष्टूपुर में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड प्रदेश पान स्वासी, समाज, जमशेदपुर के तत्वाधान में बिष्टूपुर में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गया। तदुपरांत उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं व राष्ट्र को दिए गए उनके योगदान पर चर्चा की गई ।

दलितों के मसीहा मज़दूरों के तथा महिलाओं के तारणहार तथा संविधान के निर्माता के रूप में राष्ट्र उनका कृतज्ञ रहेगा और हम संविधान तथा उनके द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा कर अपना ऋण उतारने का प्रयास करते रहेंगे ।

उक्त बातों के समर्थन में  दामोदर दास,  महेश्वर दास,  याम दास, दिलिप त्यागी, ओम प्रकाश ताँति, विपिन कुमार , निर्मल साहू,  द्वारका प्रसाद ,  राजेन्द्र प्रसाद एवं उपस्थित अन्य सदस्यों ने सहमति जतायी।

Our channels

और पढ़ें

और पढ़ें

होली पार्टी के लिए यह सबसे अच्छा बॉलीवुड गाना है होली पर भी इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक हेल्दी हार्ट के लिए डाइट में अपनाएं ये फूड्स, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में हैं मददगार हिन्दू धर्म में पूजा–पाठ का बहुत महत्त्व है, पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में फूल सबसे महत्वपूर्ण है। हार्ट फेल होने से पहले शरीर देने लगता है ये 5 संकेत हार्ट अटैक से करना है बचाव, तो इन चीजों को खाना करें शुरू हमेशा खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें हफ्तों तक खांसी से है परेशान तो हो जाइये सावधान