देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) तो अब तकरीबन सभी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और अब इसको और बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी द्वारा यूपीआई (UPI) की नई सुविधा शुरू की जा रही है। जिसमे अब इस सुविधा के चलते आप ग्लोबल लेवल पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
बता दें कि इसके चलते आज पीएम मोदी ने कहा है कि भारत के UPI और सिंगापुर की ‘पे नाउ’ (Pay Now) प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत हो चुकी है और दोनों देशों के संबंधों के लिए ये एक नया मील का पत्थर है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यूपीआई को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बताया है और एक्सपर्ट का हवाला देते हुए बताया कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को भी पीछे छोड़ देगी।
ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने इस सुविधा के बारे में बताया और इसको शुरू किया है। साथ ही में मोदी ने बताया कि, ‘‘आज हुई इस शुरुआत द्वारा ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ के एक नए अध्याय का शुभारंभ करने जा रहे है और आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से आसानी से उसी प्रकार पैसे का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे जैसे वे अपने-अपने देशों में करते नज़र आते हैं।’’
हालाँकि, उन्होंने आगे बताया कि इस सुविधा से प्रवासी (Migrant) भारतीयों, छात्रों, पेशेवरों और उनके परिवारों को भरपूर रूप से फायदा मिल सकगे और साल 2022 में यूपीआई के जरिए 12,6,000 अरब रूपये से अधिक के 74 अरब लेनदेन देखे गए थे। साथ ही बोले कि “यूपीआई के जरिए इतनी अधिक संख्या में होने वाला लेनदेन से देखा जाता है कि स्वदेशी स्तर पर तैयार यह भुगतान प्रणाली बहुत सुरक्षित है।’’
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत टेल्को में…
सोशल संवाद /डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी…
सोशल संवाद/डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडिया अलायंस खत्म करने…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के तहत, टाटा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा साकची स्थित धालभूम क्लब…