---Advertisement---

अभया बनर्जी फाउंडेशन के द्वारा शहर के 9 विद्यालयों के दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के लिए आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

करोना महामारी के 2 वर्षों के उपरांत शहर के 9 विद्यालयों के दिव्यांग और विशेष बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के बीच, अभया बनर्जी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रविवार को टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आयोजित समारोह का टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में अभया बनर्जी फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग एवं विशेष वर्ग के खिलाड़ी बच्चों के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए प्रतिभागी बच्चों और प्रतिभागी विद्यालय को अपनी शुभकामनाएं दिया।  इसके उपरांत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग एवं विशेष खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान विजई प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर मौके पर सम्मानित किया। वहीं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक टीआरएफ जमशेदपुर उमेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने आयोजक और खिलाड़ी को सफलता की शुभकामनाएं दिया।

प्रतियोगिता के दौरान ट्रैक और फील्ड के कुल 29 खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें ट्रैक इवेंट में 50 मीटर के चार , 100 मीटर के नौ स्पर्धा,  मैदानी स्पर्धाओं में शॉट पुट थ्रो के 06 , स्टैंडिंग जंप के 02,   सॉफ्ट बॉल थ्रो के 03,  लॉन्ग जंप के 03 स्पर्धा आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त विशेष बच्चों हेतु “पासिंग द पार्सल” और  म्यूजिकल रेस का आयोजन किया गया।

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस के तोमर, अंतर्राष्ट्रीय पोल वोल्कर सतपाल,  टाटा मोटर्स के वर्तमान खेल पदाधिकारीविवेक प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जीबी सिंह ने भी प्रतियोगिता के दौरान विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में शहर में स्थित दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के लिए स्थापित नौ विद्यालयों जिनमें मुख्य रूप से आशा  किरण टेल्को, स्कूल आफ होप,  जीविका, पाथ, ज्ञानोदय नोबेल एकेडमी, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड,  दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्थान,  सिद्धेश्वर मूक बधिर विद्यालय,  पी ए एम जे विद्यालयों के कुल डेढ़ सौ खिलाड़ी बच्चों ने और 22 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया।

खेलकूद प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से अभया बनर्जी फाउंडेशन के पदाधिकारियों जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष डॉक्टर जोहर बनर्जी, बरनाली दास, मनीष जैन वंदना जैन अनीशा मिश्रा उत्तम मिश्रा अनीता पाल, संगीता लाहिड़ी, मुरली मनोहर, कुणाल कर,  मदन बिहारी, रश्मि श्रीवास्तव, प्रेमा गोगना एवं खेल संयोजक सह तकनीकी अधिकारी श्याम कुमार शर्मा, सुबोल चटर्जी, श्रवण कुमार,  पिंटू कुमार, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह, जय प्रकाश शर्मा,  मुकेश कुमार, एम अरशद, एनसी देव, एमएल  चटर्जी,  नारायण कुंकल,  डब्ल्यू रहमान, मिस बिंदु, संदीप महंती,  नितिन कुमार और कमलेश कुमार ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट