November 22, 2024 8:30 am

कर समाधान योजना के द्वित्य चरण को सफल बनाने के लिये चर्चा का आयोजन, सिंहभूम चेम्बर ने दिये सुझाव

सोशल संवाद/जमशेदपुर : आज जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग द्वारा कर समाधान योजना के द्वित्य चरण के सफल क्रियान्वयन के लिये एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । उपयुक्त बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर परिमंडल के नव निर्वाचित अपर आयुक्त श्री रतन लाल गुप्ता ने की । उन्होने बताया की झारखंड सरकार ने कर समाधान योजना को पुनः छ माह के लिये बढ़ा दिया है । किन्तु आवेदन देने के लिये तीन महिने का ही समय दिया गया है । उन्होने योजना के विभिन्न प्रावधानो की जानकारी देते हुए व्यापारियों से अधिक से अधिक मात्रा मे इसका लाभ लेने का आग्रह किया ।

चेम्बर की ओर से अध्यक्ष विजय आनन्द मून्का ने सेल्स टैक्स विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए आग्रह किया की विभाग को इस तरह की बैठक हर तिमाही आयोजित करनी चाहिये । सचिव वित्त एवं कराधान अधिवक्ता पियुष चौधरी ने चेम्बर की ओर से एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा।

उन्होने सभा को सम्बोधित करते हुए विभाग को प्रथम चरण की सफलता एवं 250 करोड़ के राजस्व के लिये बधाई दी । इसमे जमशेदपुर प्रमंडल को 150 करोड़ के राजस्व संग्रह के लिये विशेष बधाई दी । उन्होने बताया की प्रथम चरण में ऐसा मह्सूस किया गया की सभी अंचल कर समाधान योजना के क्रियान्वयन के लिये अलग अलग प्रक्रिया अपना रहे थे, जो की न्यायोचित नही है । अतः इसमे एकरूपता लाने की आवश्यकता है ! उनहोंने आग्रह किया की विभाग को पुनः-आकलन के मामलो का त्वरित निपटारा करना चाहिये ताकी व्यवसायी कर समाधान योजना का समय लाभ ले सकें । उन्होने खासतौर पर इनपुट फोरफीट के लम्बित मामलो का जिक्र करते हुए उसे यथा-शीघ्र निष्पादित करने का आग्रह किया ।

उन्होने अपर आयुक्त से आग्रह किया की यदि किसी व्यवसायी से कर समाधान योजना का आवेदन में कोई लिपिकीय भूल हो जाती है किन्तु उस भूल से अन्तिम शेष राशि पर कोई असर नही होता है तो उसे सहानभूति पुर्वक निपटाकर समय बचाना चाहिये ।

मानद महासचिव मानव कडिया ने विभाग के बदलते स्वरुप पर हर्ष जताया एव नयी कार्यशालि के लिये बधाई दी ।

चेम्बर ने अपर आयुक्त को उनकी नयी जिम्मेदारी के लिये शुभ कामनाएँ दी एवं पौधा देकर सम्मानित किया । अन्त में आज की बैठक में मौजुद सभी व्यवसायियों एव अफसरो को हर घर तिरंगा अभियान के तहत चेम्बर द्वारा तिरंगा वितरित किया गया ।

 

आज की बैठक में विभाग की ओर से श्री रतन लाल गुप्ता अपर आयुक्त, उपयुक्त श्री संजय गुप्ता एवं श्री विनोद कुमार के अलावा जमशेदपुर प्रमडल के विभिन्न अफसर उपस्थित थे । चेम्बर से श्री विजय आनन्द मून्का, मानव कडिया, नितेश धूत, पियुष चौधरी, एसिया से श्री इन्दर अग्रवाल, सुधीर सिंह, दशरथ उपाध्याय, मनोज गुट-गुटीया, पवन देबुका, सेल्स टैक्स बार असोसिएशन से दिलिप कुमार तथा भारी संख्या में अधिवक्ता, व्यवसायी एव उद्यमी मौजुद थे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल