March 19, 2025 12:16 am

गोलमुरी नियोजनालय में 28 दिसम्बर को एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन, 03 माह के प्रशिक्षण अवधि में रहना, खाना, किताबें एवं यूनिफार्म निःशुल्क

पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत अवस्थित आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में जिले एवं राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए 03 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर कार्यालय परिसर में दिनांक 28 दिसम्बर 2022 (बुधवार) को पूर्वाहन 10.00 बजे लेकर अपराहन् 04.00 बजे तक एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभिरूची के अनुरूप ट्रेड का चयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष की हो उनके लिए अलग-अलग ट्रेडों में 03 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में रहना, खाना, किताबें तथा यूनिफार्म की सुविधा भी निःशुल्क है। प्रशिक्षण के उपरान्त आप रोजगार / स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने