December 31, 2024 2:03 am

गोलमुरी नियोजनालय में 28 दिसम्बर को एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन, 03 माह के प्रशिक्षण अवधि में रहना, खाना, किताबें एवं यूनिफार्म निःशुल्क

पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत अवस्थित आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में जिले एवं राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए 03 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर कार्यालय परिसर में दिनांक 28 दिसम्बर 2022 (बुधवार) को पूर्वाहन 10.00 बजे लेकर अपराहन् 04.00 बजे तक एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभिरूची के अनुरूप ट्रेड का चयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष की हो उनके लिए अलग-अलग ट्रेडों में 03 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में रहना, खाना, किताबें तथा यूनिफार्म की सुविधा भी निःशुल्क है। प्रशिक्षण के उपरान्त आप रोजगार / स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका