---Advertisement---

गौ माता का आशीर्वाद लेकर टीम मूनका-केडिया ने जुगसलाई में चुनाव प्रचार का किया शंखनाद

By Akash

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव हेतु प्रतियाशीयो ने कमर कस ली है। आज टीम मानव केडिया ने गौ माता का आशीर्वाद लेकर जुगसलाई में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर आपने पक्ष में जमशेदपुर के विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने द्वारा चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की। टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आव्हान किया।

इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा की उन्होंने चैम्बर में 16 वर्षो से सेवा प्रदान की है और चैम्बर में सभी व्यापारियों के सहयोग से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। चैम्बर में अध्य्क्ष पद का दायित्व सँभालने के बाद उन्होंने चैम्बर को अपनी टीम के साथ एक नया तेवर और कलेवर देने का प्रयास किया है। इस कार्यकाल में चैम्बर ने स्वर्णिम सफलता तय की है,उन्होंने कहा की चैम्बर का वर्तमान स्वरूप हमारे विज़न का प्रतीक है।

उन्होंने कहा की उद्योग के अलावा पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा का हब बनाना जमशेदपुर को मेरी टीम की प्राथमिकता होगी। अभी भी कई काम अधूरे है,जिसे पूरा करना बाकी है। उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमे सेवा का मौका दे ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के विनिजिक मानचित्र मर प्रमुखता से दर्ज हो सके।

मुख्यता अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया), समेत श्री टाटानगर गौशाला के अध्य्क्ष श्री कैलाश सरायवाला, श्री रामावतार अग्रवाल, श्री दीनदयाल काउंटिया, श्री रवि भोतिका, श्री कमल लड्डा, श्री दिलीप काउंटिया सहित कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकाश गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा, संजय कसेरा, सहेब सिंह, समेत अशोक चौधरी, अरुण गुप्ता, अमित अग्रवाल, ओम प्रकाश मूनका, पंकज पटेल, मंतू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, लक्ष्य ख़िरवाल, गौरव बरवालिया, राहुल चौधरी, आकाश शाह, गौरव अग्रवाल, सुरेश काउंटिया सहित कई व्यपारी बंधु उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version