सोशल संवाद/डेस्क : संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर वध का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के पहले कभी नहीं देखे गए अवतार सभी को हैरान कर रहे हैं।
वध का ये ट्रेलर एक रोमांचक थ्रिलर होने का वादा करता है। इस फिल्म के जरिए भारत के दो प्रतिभाशाली दिग्गज कलाकार पहली बार एक बेहद आकर्षक कहानी में एक साथ आ रहे हैं।
फिल्म के इस ट्रेलर ने हमें पूरी तरह बांधे रखा। जबकि हमने संजय मिश्रा को अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाते देखा हैं, यह पहली बार है जब हम उन्हें स्क्रीन्स पर इस तरह के किरदार में देखेंगे।
यह ट्रेलर जितना अप्रत्याशित था, हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि फिल्म कैसी होगी। जहां संजय और नीना के किरदारों में बहुत मासूमियत है, वहीं उनके व्यक्तित्व की डार्क साइड भी शॉकिंग एलीमेंट है।