सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट– संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बोलानी टाउनशिप के सब पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य एक बार फिर पिछले एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। इसके कारण क्षेत्र के लोगों और पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फाइल करें ITR: ऐसा न करने पर नोटिस भेज सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
जानकारी के अनुसार, बोलानी सब पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड का कार्य जिन कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था, उन्हें कलिंगा पोस्ट ऑफिस, बड़बिल से प्रतिनियुक्त (डिप्यूटेशन) पर लाया गया था। वे कर्मचारी बीते 25 नवंबर को पुनः कलिंगा पोस्ट ऑफिस लौट गए, जिसके बाद से यहां आधार कार्ड का कार्य पूरी तरह ठप हो गया।
आधार कार्ड कार्य बंद होने की सूचना मिलते ही मानवाधिकार परिषद के सदस्य मो. मुजफ्फर ने बोलानी सब पोस्ट ऑफिस पहुंचकर सब पोस्ट मास्टर से मुलाकात की और आधार कार्ड से संबंधित कार्य अविलंब पुनः शुरू कराने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 17 मई 2025 से बोलानी सब पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड मुख्य कार्य बंद था। इसे लेकर क्षेत्र के समाजसेवियों ने संचार मंत्री से लेकर डाक विभाग के उच्च अधिकारियों तक पत्राचार किया था, जिसके बाद वहां आधार से जुड़ा कार्य दोबारा शुरू कराया गया था। लेकिन अब फिर से सेवाएं बंद होने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।








