---Advertisement---

मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन डेसिंग दलमा और जांबाज जुबिली ने जीते अपने मैच, जुबली ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

कीनन स्टेडियम में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट 2023 में शुक्रवार को डेसिंग दलमा और जांबाज जुबिली ने अपने अपने मेच जीते। सुबह खेले गए पहले मैच में डेसिंग दलमा ने कालीमाटी सुपरकिंग्स को आठ रन से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेसिंग दलमा ने 15 ओवर में चार विकेट पर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दलमा की ओर से शुभदर्शी ने 46 गेंदों पर दो चौके अौर दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए। श्याम सुंदर ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 31 रन बनाए। प्रसेनजीत ने नौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कालीमाटी सुपरकिंग्स की टीम स15 अोवर में 113 रन ही बना सकी। कालीमाटी की अोर से नेसार अहमद ने 48 गेंदो पर पांच चौके की मदद से 56 रनों की अविजित पारी खेली। प्रशांत सिंह ने पांच गेंदो पर नौ रन बनाए। जाहिद खान ने 18 गेंदो पर 13 रन जोड़े। प्रसेनजीत ने दो विकेट लिए। शुभदर्शी को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।

जांबाज जुबिली ने पांच विकेट से जीत दर्ज की

कीनन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में जांबाज जुबिली ने हुडको हीरोज के पांच विकेट से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुडको हीरोज की टीम 14.3 ओवर में 92 रनों के योग पर सिमट गई। हुडको हीरोज की अोर से अंशु ने 17 रन, ब्रजेश ने 16, कप्तान रत्नेश तिवारी ने 12 रन अौर त्रिलोचन ने नौ रन बनाए। जांबाज जुबिली की अोर से रंधीर ने दो, सुरेंद्र ने दो, आनंद ने दो, रविशंकर ए ने दो, चंदन और प्रियदर्शी को एक-एक विकेट मिला। 25 अतिरिक्त रनों का भी योदगान रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जांबाज जुबिली ने 12.2 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। जयप्रकाश ने दस गेंदो पर तीन चौके की मदद से 15 रन, आनंद कुमार ने 23 गेंदो पर चार चौके की मदद से 25 रन बनाए। प्लेयर आॅफ द मैच रविशंकार प्रसाद ने 16 गेंदो पर 26 रन जोड़े।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट