---Advertisement---

मुश्किलों में फंसे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, हाईकोर्ट ने दिया रेप का केस दर्ज करने का आदेश

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ा झटका लगा है। शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज होगा। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने एक पुराने मामले में पुलिस को शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जांच 3 महीने में पूरी करने के लिए कहा है।

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। इस बीच शाहनवाज हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्‍होंने आरोप को निराधार बताया है। शाहनवाज की ओर से वकील मोहित पॉल ने सीजेआई एनवी रमना से आग्रह किया था कि मामले की तुंरत सुनवाई हो। अगर एफआईआर दर्ज हो गई तो ये याचिका निष्प्रभावी हो जाएगी। लेकिन सीजेआई ने कहा कि अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे।

दरअसल, दिल्ली की रहने वाली महिला ने जनवरी 2018 में निचली अदालत में याचिका दायर कर हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करने का गुजारिश की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि हुसैन ने छतरपुर फार्म हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया व जान से मारने की धमकी दी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---