सोशल संवाद/जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव का कल वैध उम्मीदवारो का सूची प्रकाशित हुआ। जिसमें टीम मूनका केडिया से ट्रेड एंड कॉमर्स सचिव पद के प्रत्याशी भरत मकानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज टीम मूनका केडिया ने निर्विरोध निर्वाचित हुए भरत मखानी का जोरदार स्वागत बिस्टुपुर स्तिथ जलाराम कुटी में उपस्थित मंदिर कमेटी, टीम मूनका केडिया के समर्थकों एवं व्यपारियों उद्यमियों ने किया।
टीम मूनका- केडिया ने बिस्टुपुर में व्यापारियों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाकर वोट देने की अपील की। सभी को संबोधित करते हुए विजय आनंद मूनका ने कहा की जमशेदपुर के व्यापारियों एवं उद्यमियों के अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है। साथ ही कल हमारे टीम से ट्रेड एवं कॉमर्स पद के प्रत्याशी भरत मकानी जी निर्विरोध निर्वाचित हुए है, जिससे टीम मूनका में खुसी की लहर है। उन्होंने कहा कि चैम्बर की कर्मठता, चैम्बर की सजर्गता हर विषय पर पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।
उन्होंने कहा की चैम्बर व्यपारियों के हित मे कोई भी मामला अगर आता है तो उसे पूरे गहराई से गंभीरतापूर्वक लेता है। जिसका एक उदाहरण हैं की विगत दिनों कृषि बाजार उत्पादन समिति में 2 प्रतिशत मंडी टैक्स के मामले में चैम्बर ने पूरी गंभीरता से इसे हर पटल पर रखने का कार्य किया था। उन्होंने कहा की चैम्बर में सभी व्यापारियों के साथ 24×7 हम सब खड़े थे, आज भी खड़े है और आगे भी खड़े रहेंगे।
ट्रेड एंड कॉमर्स सचिव पद के निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी भरत मकानी ने कहा की मेरा निर्विरोध निर्वाचन का पूरा श्रेय मैं विजय आनंद मूनका एवं मानव केडिया सहित अपनी पूरी मूनका केडिया टीम को देता हूँ। उन्होंने कहा की विगत 2 वर्षों में अध्य्क्ष एवं मानद महासचिव के कार्यशैली से मैं प्रभावित हुआ हूँ एवं उन्होंने अपने नेतृत्व में चैम्बर को अपना शत प्रतिशत देने का कार्य किया है। मुझे पूरा विश्वास है की सभी व्यापारियों का साथ टीम मूनका एवं केडिया को मिलेगा एवं टीम विजय होगी।
जलाराम कुटी के प्रबंधक श्री गुणवत भाई पारीक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की जलाराम बप्पा एवं प्रभु श्री राम के कृपा से टीम मूनका एवं केडिया के सचिव पद के प्रत्याशी भरत मखानी निर्विरोध निर्वाचित हुए है, प्रभु के आशीर्वाद से पूरी टीम विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा की विजय आनंद मूनका के कार्यकाल को लोगो ने देखा है, वे काम करने पर ज्यादा विश्वास रखते है।
मौके पर गुणवत भाई पारिख, जीतू भाई वसानी, महेंद्र भाई वसानी, विनोद पंड्या, नरेंद्र वैध, दीपक भाई देसाई, भरत भाई माड़िया, महेंद्र भाई मखानी, चंद्रकांत भाई मखानी, संतोख सिंह, बजरंग अग्रवाल, गौतम गुहा, संचित चावला, जयंत खरा, अनीश वैद, धीरन मेहता, हर्शिद गांधी, देवांग गांधी, महेंद्र भाई गांधी, धर्मेश पंचमिया, हेमल खरा, भरत शाह, दिवेश मखानी, समीर मखानी सहित अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया), कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकाश गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा, संजय कसेरा समेत अंकित अग्रवाल, सुरेश काउंटिया, अनीश ख़िरवाल, अरुण गुप्ता, कमल अग्रवाल उपस्थित थे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 21.12. 2024 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र में विश्व ध्यान दिवस के…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…