सोशल संवाद/डेस्क : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. नतीजों से तीन दिन पहले तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आ गए. एग्जिट पोल ने 5 राज्यों की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी, हालांकि, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चारों राज्यों में कांटे की टक्कर होती दिख रही है. कुछ राज्यों में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद भी जताई जा रही है. आईए जानते हैं, एग्जिट पोल के 10 बड़े takeaway.
1- ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी एमपी में 140-162 सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी एक बार फिर लोगों का शिवराज सरकार पर भरोसा दिखता नजर आ रहा है.
2- एमपी में अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो 6 एग्जिट पोल में बीजेपी और तीन में कांग्रेस आगे दिख रही है. हालांकि, लगभग सभी पोल में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अलावा Today’s Chanakya के मुताबिक, बीजेपी 139-163 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 62-86 सीट पर सिमट सकती है.
3- ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा आगे दिख रही है. इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य के खाते में 9-18 सीट जा सकती हैं. मतलब कांग्रेस राजस्थान में 30 साल का पुराना ट्रेंड तोड़कर वापसी कर सकती है.
4- अन्य एग्जिट पोल की बात करें, तो कुछ में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस की. Jan Ki Baat के हिसाब से कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 सीट मिल सकती हैं. Polstrat के मुताबिक, कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 सीट मिल सकती हैं.