सोशल संवाद /जमशेदपुर : कल 11 सितम्बर बृहस्पतिवार को उडुपी स्थित कणियूरु मठ के पीठाधीश श्री 108 श्री विद्यावल्लभ तीर्थ स्वामीजी कल प्रातः 6 बजे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से भुवनेश्वर होते हुए सड़क मार्ग से अपने 12 शिष्यों के साथ जमशेदपुर पधार रहे हैं।
ये भी पढ़े : जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एआईएमए बेस्ट एलएमए अवॉर्ड (कैटेगरी-III, 2024–25) जीता
स्वामीजी का पावन आगमन आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर, बिस्टुपुर में होगा। मंदिर में स्वामीजी भगवान श्रीराम, कृष्ण एवं नरसिंह भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे तथा भक्तों को पावन दर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर परिसर में उनके आगमन एवं स्वागत का विशेष आयोजन किया गया है। भक्तों में उत्साह और हर्ष का माहौल है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है।
मंदिर समिति के डेप्युटी प्रेजिडेंट जम्मी भास्कर ने सभी भक्तजनों से सुबह 9 बजे उपस्थित होकर स्वामीजी के दर्शन लाभ प्राप्त करने की अपील की है।








