सोशल संवाद/जमशेदपुर : आज एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन द्वारा 10वां समर कैंप का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद नीरज सिंह ने वहां उपस्थित अभिभावकों तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा पहल है कि एक तरफ स्कूल की छुट्टी हुई और दूसरी तरफ यह समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि बच्चों में निरंतरता बनी रहेगी। खेलकूद स्वस्थ रहने के लिए अच्छा माध्यम है। कहा जाता है हेल्थ इज वेल्थ तो मनुष्य को जीवन में किसी ना किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए जिससे कि उनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहता है।
इस क्रम में उन्होंने अपने जीवन की एक उदाहरण देते हुए बताया कि लगभग 26 साल की उम्र में उन्हे मधुमेह रोग हो गया था, उन्होंने कई डॉक्टरों से संपर्क किया इसी क्रम में सिंगापुर के एक डॉक्टर ने उन्हें सलाह दिया कि आप किसी एक खेल को चुन लें और रोजाना मेहनत करें और निश्चिंत होकर जीवन जीएं। उसके बाद मैं खुद रोजाना सुबह 2 घंटे बैडमिंटन खेलता हूं और मेरी उम्र लगभग 50 साल होने को है की और आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं । तो इससे पता चलता है कि जीवन में खेल का क्या महत्व है साथ ही उन्होंने समर कैंप की विशेषता पर जोर देते हुए कहा की आज जहां हम अपने परंपरा और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं उसी क्रम में इस समर कैंप में बच्चों को संस्कृत के श्लोक की भी जानकारी दी जायेगी । साथ ही कई प्रकार की शारीरिक मेहनत वाले खेलकूद, मार्शल आर्ट, रेन डांस समेत कई आकर्षक आयोजन कमिटी के लोगों द्वारा किया जा रहा है । उनकी इस सोच को मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
संस्था के संरक्षक सनोज सिंह ने बताया की यह समर कैंप 16 दिनों तक चलेगा और समापन समारोह में अभिभावकों और बच्चों के बीच कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । साथ ही खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संस्था की ओर से पुरुस्कृत भी किया जाएगा ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महामंत्री सनोज सिंह, शंकर अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे ।