सोशल संवाद/डेस्क: बीएसएफ की ओर से निकाली गई हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1121 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर करना है.नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएसएफ में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) की 910 और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) की 210 वैकेंसी है.
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
रेडियो ऑपरेटर (रेडियो ऑपरेटर)- उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 23 सितंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी.
हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती होने के बाद हर महीने 25500-81100 रुपये पे स्के के अनुसार प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी.
बीएसएफ भर्ती में चयन प्रक्रिया
पीएसटी और पीईटी टेस्ट
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
मेडिकल टेस्ट








