September 27, 2023 1:15 am
Advertisement

मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के रक्त दान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर के विद्यापति परिसर,गोलमुरी में बाईसवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवर दास जी, माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी, विशिष्ट अतिथि के रूप झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस और एल.बी. एस. एम. के प्राचार्य अशोक झा अविचल और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खाँ उपस्थित हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में पंडित बिपिन झा ने स्वस्तिवाचन किया जबकि शंकर नाथ झा ने जय जय भैरवि भगवती वंदना से शुरुआत की। सभी अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा और महासचिव सुजीत कुमार झा ने पाग, दोपटा देकर सम्मानित किया। अध्यक्षीय संबोधन शिशिर कुमार झा ने दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सुजीत कुमार झा ने किया। माननीय सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा आप सभी मिथिला भाषियों का टाटा से जयनगर के ट्रेन बहुत पुरानी माँग है।

हम इस माँग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे । मिथिला समाज अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिये पहचाना जाता है । इस रक्तदान शिविर आयोजन कर मिथिला समाज के लोगों को मदद करने का अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री  रघुवर दास जी ने अपने संबोधन में कहा की रक्त दान मानव समाज सभ्यता और संस्कृति को बनाने में अहम भूमिका निभाती है और रक्तदान का प्रचलन जिस कदर कोल्हान प्रमंडल में है देश के किसी भाग में जमशेदपुर की तरह रक्तदान नहीं होता है। जमशेदपुर की जनता रक्तदान करने में काफी जागरूक हैं दास ने कहा कि मिथिला भाषा-भाषी के लोगों के बीच समाजिक जागरूकता काफी है जिससे रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है।

Advertisement

विजय खाँ जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि रघुवर दास जी ने कार्यक्रम के संयोजक अनिल झा आदित्यपुर, शिवचंद्र झा बागबेड़ा और मनीष ठाकुर मानगो को शाल और पाग से उनके योगदान के लिये सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने ब्लड बैंक और भी बी डी ए के सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

आज रक्त दान शिविर में 127  यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट सदस्य के रूप में नंद कुमार सिंह, हंसराज जैन, जीवछ झा, गणेश झा, लक्ष्मण झा, अमलेश झा, मानस मिश्रा, मनोज चौधरी, दीपक झा, शंकर पाठक और सांसद आप्त सचिव संजीव कुमार जी, उमानाथ झा उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पंकज राय, अमर कुमार झा, रणजीत झा बागबेड़ा, गोपाल जी चौधरी, धर्मेश कुमार झा लड्डू, कैलाश झा, राजेश कुमार झा, सोमनाथ मिश्र, नवकांत झा, प्रमोद झा, राजेन्द्र कर्ण, नवीन झा जेम्को, पंडित बिपिन कुमार झा, धीरेंद्र झा उर्फ मदन, अशोक मिश्र, दिलीप कुमार झा, बिलास झा, मिथिलेश झा, देवेंद्र झा, सुरेश झा, अनंत ठाकुर, संजीव कुमार झा अनिल झा गम्हारिया, शिव कुमार झा तिल्लू, अमित चौधरी और समस्त कार्यकारिणी की सक्रिय भूमिका से रक्त दान शिविर सफल रहा ।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें