---Advertisement---

13 वर्षीय बालक लापता, परिजनों ने पुलिस से की खोजबीन की मांग

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
13 वर्षीय बालक लापता

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर के देवनगर,  न्यू बरद्वारी, थाना  सीताराम डेरा से 13 वर्षीय बालक सचिन कुमार के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों के अनुसार, सचिन 24 तारीख की शाम लगभग 8:30 बजे घर से बिना बताए निकला था और तब से अब तक वापस नहीं लौटा है। लापता बालक के मामा उपेंद्र यादव ने बताया कि सचिन पिछले एक महीने से उनके पास रह रहा था। परिजनों ने अपनी ओर से आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के बीच काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि जब काफी खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली, तो वे स्थानीय थाना पहुंचे और पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।

यह भी पढ़े : डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र की गुमशुदगी, परिजन परेशान

लापता बालक का हुलिया

  • नाम: सचिन कुमार
  • उम्र: 13 वर्ष
  • पिता का नाम: सिकंदर यादव
  • पहनावा: पिंक रंग की शर्ट और ग्रीन रंग का ट्राउजर
  • रंग: गोरा
  • ऊँचाई: लगभग 4.5 फीट

परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है, क्योंकि बच्चे के लापता होने को कई दिन हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इस बालक के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में सूचित करें। अथवा इस नंबर पर खबर दे – 8789393257

परिजनों ने प्रशासन से बच्चे की जल्द से जल्द तलाश कर सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट