March 19, 2025 7:30 pm

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की मेजबानी में आयोजित 13वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 2025 सम्पन्न   

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की मेजबानी में आयोजित 13वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी

सोशल संवाद / वेस्ट बोकारो : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की मेजबानी में 3 जनवरी से 5 जनवरी, 2025 तक टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वेस्ट बोकारो में आयोजित 13वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 5 जनवरी  को हर्षोल्लास से समापन हुई।

इस अवसर पर चन्दन कुमार, (आईएएस), डीसी, रामगढ़ मुख्य अतिथि और नितीश कुमार (आईएफ़एस), डीएफओ, रामगढ़, फॉरेस्ट डिवीज़न सम्मानित अतिथि के रूप में अनुराग दीक्षित, जेनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील के साथ उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : कदमा और उलीडीह में कम्बल वितरण

इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों के विभिन्न संस्थानों, वेंडर पार्टनर्स, और स्कूलों के कुल 54 स्टॉल के साथ 7 फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम में सैंड पेंटिंग , रंगोली, स्केच पेंटिंग, कलर पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और आस पास की नर्सरी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई जिसे लोगो ने खूब सराहा।

इस अवसर पर चन्दन कुमार, (आईएएस), डीसी, रामगढ़ ने इतने अच्छे आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि “ हर वर्ष इस आयोजन में नए नए इनोवेशन देखने को मिलते है। इस तरह का आयोजन हमें प्रकृति के बारे में और संवेदनशील और जागरूक बनाता है“

इस मौके पर चन्दन कुमार, डीसी, (आईएएस), रामगढ़ और नितीश कुमार (आईएफ़एस), डीएफओ, रामगढ़, फॉरेस्ट डिवीज़न ने विभिन्न श्रेणियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगियाओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हजारो की संख्या में समुदाय के हर वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर राजेश पटेल , चीफ़, क्वेरी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील, मजहर अली, चीफ़, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील, मृणाल भद्रा, चीफ़, क्वेरी एसई, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, प्रवीण, हेड, प्लानिंग, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील सहित टाटा स्टील के वरीय अधिकारीगण, यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारी तथा समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने