March 18, 2025 6:20 am

रेलवे में अप्रेंटिसशिप की 1664 रिक्तियां…10वीं पास कर सकते हैं बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

सोशल संवाद / डेस्क : नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने प्रयागराज डिवीजन के लिए अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस 15 नवंबर से शुरू हो गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार rrcpryj.org पर विजिट कर डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI या NCVT सर्टिफिकेट धारक उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं।

आयुसीमा :
कैंडिडेट की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। एज लिमिट में OBC कैंडिडेट्स को 3 साल और SC/ST कैंडिडेट्स को 5 साल का रिलेक्‍सेशन मिलेगा। दिव्‍यांग उम्‍मीदवारों को 10 साल का एज रिलेक्‍सेशन मिलेगा।

फीस :
अप्‍लाई करने के लिए जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 150/- रुपये है, जबकि SC/ST और सभी कैटेगरी की महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

स्‍टाइपेंड :
कैंडिडेट्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप के दौरान राज्‍य सरकार के नियमानुसार स्‍टाइपेंड दिया जाएगा।

सिलेक्‍शन का तरीका :
कैंडिडेट्स को कोई एग्‍जाम नहीं देना होगा। RRC उम्‍मीदवारों के 10वीं के मार्क्‍स के आधार पर उन्‍हें शॉर्टलिस्‍ट करेगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल सिलेक्‍शन होगा।

ऐसे करें अप्‍लाय :

  • ऑफिशियल वेबसाइट org पर जाएं।
  • न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉगिन कर फॉर्म भरें।
  • अपने डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
  • फाइनल सब्मिट कर एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने