सोशल संवाद/रांची: झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, राज्य के 12 जिलों की लाभार्थी महिलाओं को इस बार सबसे पहले भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढे : प्रभु के गुण गाओ, ईमानदारी से मेहनत करो और बांट कर खाओ ,यही गुरु नानक देव का मूल संदेश है : अमरप्रीत सिंह काले
विभाग ने बताया कि इन जिलों के लाभुकों के बैंक अकाउंट और DBT वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अनुमान है कि झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) तक महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पहले चरण में इन 12 जिलों की महिलाओं को मिलेगा भुगतान
रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा जिले शामिल हैं। इन जिलों के लाभार्थियों के आवेदन पहले ही वेरिफाई हो चुके हैं और बैंक डिटेल्स सही पाई गई हैं।
इस बार एक साथ दो किस्तें भी मिलेंगी
राज्य सरकार ने इस बार कुछ लाभार्थी महिलाओं को एक साथ दो किस्तें देने का निर्णय लिया है। जिन्हें पिछली (15वीं) किस्त नहीं मिली थी, उन्हें अब कुल ₹5,000 (दो किस्तों का भुगतान) मिलेगा। वहीं, जिन महिलाओं को अब तक सभी किस्तें समय पर मिलती रही हैं, उन्हें हमेशा की तरह ₹2,500 की 16वीं किस्त प्राप्त होगी।
ऐसे चेक करें अपना भुगतान स्टेटस
- मंईयां सम्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- Login ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर या एप्लीकेशन ID डालें।
- Check Installment Status सेक्शन में जाकर अपना पेमेंट स्टेटस देखें।
जैसे ही राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट होगी, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट भेजा जाएगा। अगर संदेश नहीं मिला है, तो आप अपनी पासबुक अपडेट, CSC सेंटर, या नेट बैंकिंग / UPI ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Paytm) के जरिए भी भुगतान की स्थिति जांच सकते हैं।
जल्द जारी होगा आधिकारिक नोटिफिकेशन
विभाग की ओर से बताया गया है कि इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। लाभार्थी महिलाएं वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करती रहें।








