March 14, 2025 11:12 am

बोलानी मे उत्कल गौरव मधूसूदन दास की 176वी जयंती मनाई गई

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के जेएनआरसी परिसद मे बीते रविवार को उत्कल दिवस पालन कमिटी के तत्वावधान मे उत्कल गौरव मधूसूदन दास की 176वाँ जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलानी सेल खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित हुए।कार्यक्रम के आरंभ मे मुख्य अतिथि नै मधूबाबू के चित्र निकट दीप प्रज्वलित कर मधूबाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर वक्ताओ ने उत्कल गौरव मधूसूदन दास के जीवनी पर प्रकाश डालतै हुए कहा कि मधूसूदन दास की महिमा ओड़िया जाति की गरिमा की प्रतीक है। अलग उत्कल प्रदेश के निर्माण मे मधूसूदन बाबू का योगदान अद्वितीय है।मधूबाबू ने शिक्षा ,संस्कृति, और स्वाभिमान की स्थापना मे अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर बोलानी सेल के अधिकारी केबिन घोष,संजय देव,डाँ टी सोरेन, आर के जेना, तापस रंजन साहू आदि के साथ साथ बोलानी सेल के सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, खेल एवं सास्कृतिक कमिटी के सदस्यों ,उत्कल दिवस पालन कमिटी के सदस्यों उपस्थित होकर मधूसूदन दास को श्रद्धांजलि दी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट