December 26, 2024 7:31 pm

श्रावणी मेला पर महादेवसाल स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव शुरू

श्रावणी मेला पर महादेवसाल स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव शुरू

सोशल संवाद / जमशेदपुर : वैसे तो अपने सनातन धर्म में खंडित मूर्ति अथवा खंडित शिवलिंग की पूजा नहीं होती है। लेकिन झारखंड नहीं नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध महादेवसाल मंदिर में शिवलिंग में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पूरे झारखंड से उमड़ते हैं। श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर महादेवशाल स्टेशन पर कुल 18 ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. यह ठहराव 21 जुलाई  से लेकर 22 अगस्त 2024 तक दिया गया है. महादेवशाल पर यह ट्रेनें सिर्फ दो मिनट के लिए ही रूकेगी.

इन ट्रेनों का दिया गया है ठहराव

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा. इसी तरह से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा. टाटा-ईतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा. टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा. हावड़ा-टिटलागढ़ ईस्पात एक्सप्रेस (12871) ट्रेन का ठहराव सोमवार को दिया गया है. इसी तरह से टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस (12872) ट्रेन का ठहराव रविवार को दिया गया है.

यह भी पढ़े : जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का ब्रोश्योर लाँच

हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबाजी एक्सप्रेस (22861) ट्रेन का ठहराव रविवार को होगा. कांताबाजी-टिटलागढ़-हावड़ा (22862) ट्रेन का ठहराव सोमवार को होगा. बादामपहाड़-राउरकेला वीकली एक्सप्रेस (18051) ट्रेन महादेवशाल स्टेशन पर रविवार को रुकेगी. राउरकेला-बादामपहाड़ वीकली एक्सप्रेस (18052) ट्रेन रविवार को ठहरेगी. हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006) ट्रेन सोमवार और रविवार को ठहरेगी. टाटानगर-राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन (08145/08146) ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवा, शुक्रवार और रविवार को रुकेगी. चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (08163/08164) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर