December 14, 2024 1:39 pm

टिमकेन में 19.75 प्रतिशत बोनस, 200 कर्मियों को मिलेगा लाभ, अधिकतम 1,40000 हजार और न्यूनतम 95,000 बोनस राशि मिलेंगे

टिमकेन में 19.75 प्रतिशत बोनस, 200 कर्मियों को मिलेगा लाभ

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टिमकेन कर्मचारियों को 19.75 प्रतिशत बोनस मिलेगा। इसे लेकर मंगलवार को जमशेदपुर टिमकेन  प्लांट के कैंटीन हाल में 2023 -2024 का सालाना बोनस समझौता  हुआ। इससे करीब 200 स्थायी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : “गांधी जयंती की पूर्व दिवस पर दिनांक 1 अक्टूबर को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जमशेदपुर डीसी आँफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.”

बोनस फार्मूले के अनुसार 19.25 प्रतिशत आ रहा था लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने  0.5 प्रतिशत अतिरिक्त देने का निर्णय लिया जिसके फल स्वरुप इस साल का बोनस कर्मचारियों को 19.75 प्रतिशत मिलेगा। यूनियन और प्रबंधन के बीच में अगले वर्ष  सन 2024 -2025 के लिए भी बोनस फार्मूला बनाया गया है जिसमें लाभ व प्लांट मैट्रिक्स पैरामीटर पर फार्मूला बनाया गया है। समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम एक लाख चालीस हजार (1,40000 ) और न्यूनतम 95,000 बोनस राशि मिलेंगे। बोनस की राशि सितंबर माह के वेतन के साथ कर्मचारियों के बैंक खाते में चली जाएगी।

बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशन राजीव साश्वत,  जी.एम .एचआर. दिनेश सिंह, एजीएम मैन्युफैक्चरिंग हिमांशु मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रूपेंदु बनर्जी, डीएम सप्लाई चैन शैलेंद्र प्रसाद, डीएम क्वालिटी निशांत कुमार व यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव कमलेश यादव, नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बोटीका ने हस्ताक्षर किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट