---Advertisement---

2.97 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे ‘मंईयां सम्मान’ के 2500 रुपए, सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे

By Riya Kumari

Published :

Follow
2.97 lakh women will not get Rs 2500 of 'Maiya Samman', only these people will get it

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की 2,97,301 लाभुकों के डाटा सत्यापन में सही नहीं पाया गया. इसलिए इन लाभुकों की जनवरी से मार्च तक की राशि फिलहाल होल्ड पर है. जनवरी से मार्च तक 53,64,490 लाभुकों को राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. सत्यापन के दौरान जिन लाभुक के कागजात सही नहीं पाये गये हैं, उनमें से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं प्रखंड कार्यालयों में और शहरी क्षेत्र की महिलएं अंचल कार्यालयों में अपने जरूरी कागजात दोबारा जमा करा रही हैं. कागजात के सत्यापन के बाद ही इन्हें राशि दी जायेगी.

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग AI के इस्तेमाल पर गाइडलाइन बना रहा:प्रयोग के नियम-तरीके तय होंगे

10 जिलों में 2 लाख से अधिक लाभुकों के डाटा मिसमैच

झारखंड के 10 जिले ऐसे हैं, जहां 2 लाख से अधिक लाभुकों का डाटा सत्यापन में फेल हो गया है. 2 जिलों 30 हजार, जबकि 3 जिलों में 20 हजार से अधिक लाभुकों का डाटा सत्यापन में फेल हो गया है. 5 ऐसे जिले हैं, जहां ऐसे लाभुकों की संख्या 15 हजार से अधिक है. इन लाभुकों द्वारा जमा कराये गये कागजात रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहे. इसके अलावा कुछ जानकारियां भी गलत हैं.

कागजात में सबसे ज्यादा गड़बड़ी धनबाद में

दिसंबर 2024 और इसके बाद जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक धनबाद में सबसे अधिक लाभुकों के कागजात सत्यापन में सही नहीं पाये गये. धनबाद में जनवरी से मार्च तक 3,61,253 लाभुकों को मंईयां सम्मान की राशि दी गयी है. यह दिसंबर की तुलना में 38,777 कम है. इन लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट