सोशल संवाद/जमशेदपुर : एग्रिको के तारापोर स्कूल, बिष्टुपुर के नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, टेल्को के हिलटॉप स्कूल और कदमा के आइडियल सनशाइन स्कूल के कक्षा 9 और कक्षा 11 में फेल हुए छात्रों को रिटेस्ट का मौका दिया है. इन स्कूल के प्रबंधन पर एसडीओ पारुल सिंह ने ऐसा करने के लिए मना लिया था. इसी के बाद यह स्कूल रिटेस्ट के लिए तैयार हुए हैं. री टेस्ट के लिए तैयार होने के बाद अभिभावकों में खुशी है.
शुक्रवार को अभिभावक संघ के बैनर तले कई अभिभावक एसडीओ कार्यालय पहुंचे और एसडीओ पारुल सिंह को सम्मानित किया. अभिभावकों का कहना है कि एसडीओ पारुल सिंह ने कक्षा 9 और कक्षा 11 के फेल छात्रों को री टेस्ट का मौका दे कर काफी अच्छा काम किया है. जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इस साल कक्षा 9 और कक्षा 11 में अलग-अलग निजी स्कूलों में लगभग 2000 छात्र फेल हुए हैं.