सोशल संवाद/जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज सुबह से दिनभर बारिश होती रही. लगातार बारिश से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा. सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले में करीब 250.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. रुक-रुक कर मेघ गर्जन के साथ हवाएं चलती रहीं. आसमान में अब भी काले बादल छाए हुए हैं. बारिश के कारण बाजार वीरान पड़ा रहा. लोग सुबह से ही घरों में दुबके रहे. लगातार बारिश के कारण खेतों में कृषि कार्य भी बाधित हो रहा है. लगातार बारिश के कारण कई जगह खेतों में धान के बिछड़े सड़ गए हैं.
जुलाई के पहले सप्ताह में हुई 984.6 मिमी बारिश
सरायकेला-खरसावां जिले में जुलाई के पहले सप्ताह में ही कुल 984.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सात जुलाई तक सरायकेला में 163 मिमी, खरसावां में 138 मिमी, कुचाई में 125.6 मिमी, गम्हरिया में 169 मिमी, चांडिल में 75.8 मिमी, नीमडीह में 107 मिमी, ईचागढ़ में 93.2 मिमी व कुकडू में 113 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. सरायकेला-खरसावां जिले में जुलाई माह का सामान्य औसत बारिश 253.2 मिमी है, जबकि सात जुलाई तक ही जिले में औसत 109.4 मिमी बारिश हो चुकी है.
खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर गुल रही बिजली
सोमवार को दिनभर हुई बारिश के कारण खरसावां में बिजली की आंख-मिचौली जारी रही. मेन लाइन में फॉल्ट होने के कारण सुबह सात बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक खरसावां के अधिकतर गांवों में बिजली गुल रही. बारिश के कारण बिजली मिस्त्री को भी इसे दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.