January 22, 2025 11:45 pm

28 अगस्त को होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम में हर हर महादेव सेवा संघ ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी प्रभात कुमार को किया आमंत्रित 

सोशल संवाद/जमशेदपुर : 28 अगस्त अंतिम सोमवार को होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम के लिए आज हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री, वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार एवं यातायात डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्त से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया और उन्हें कार्यक्रम के भाव व कैसे प्रारंभ हुआ बताया। 

संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपायुक्त को बताया की विश्व कल्याण, आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं सुख शांति की कामना के लिये यह आयोजन में सभी वर्ग , धर्म के लोग पूरी सहभागिता से इसे सफल बनाते है। इसके साथ ही उनसे यातायात एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में अनुरोध भी किया।

उपायुक्त श्री भजयंत्री के जिले में पदस्थापन के बाद पहली बार मिलने गए संघ के पदाधिकारी ने उनका शाल ओढ़ा कर एवं पुष्प कुछ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया । उपयुक्त में काफी रुचि लेकर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सुना। इस दौरान संघ के चेयरमैन बृज भूषण सिंह,संरक्षक जय प्रकाश राय,अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, , नींदी सिंह , बलबीर सिंह , राघवेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, राजू मारवाह, पी एन पांडे, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण