March 19, 2025 6:25 pm

बालाजी मंदिर सिदगोरा में 28 वा ब्रह्मोत्सव

बालाजी मंदिर सिदगोरा में 28 वा ब्रह्मोत्सव

सोशल संवाद / जमशेदपुर : बालाजी मंदिर सिदगोरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 वॉ ब्रह्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है जो 03-03-2025 से 09 -03.2025 तक मनाया जाएगा, इस ब्रह्मोत्सव में आंध्र प्रदेश के सीमचलम से 9 पुरोहित आ रहे हैं जो विधि विधान से पूजा करेंगे 7 दिनों में कार्यक्रम इस प्रकार है

यह भी पढ़े : जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में आम नागरिकों की परेशानियों को लेकर विधायक सरयू राय के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 03/03 / 2025 ( सोमवार )

 8.00 a.m.गणपति होमम,गणपति पूजा.

 9-00 a.m.पंचांगव्यप्रसाना,रित्विक वर्णनलू,मंडपराघानस,कलश स्थापना,

04/03/2025 ( मंगलवार )

 8-00  a.m. लक्ष्मी गणपति होमम,

4.00 p.m. मूल मंत्र जापम,6-00 p.m. श्री वरही,श्री प्रत्यागीरासयमाला होमम,नीरजाना मन्त्रपुष्पमुलु,

05/03/2025  (बुधवार )

 9-00 a.m.महा लिंगार्चना,अभिषेकम,जापाम, 4-00 p.m.श्री वरही सर्वादेवता होमम.

6-00 p.m. साहसरनमर्चना.

06/03/2025 ( गुरुवार )

 8-00 a.m.नवग्रह homam,10.00 a.m.,वस्तु होमम, 4-00 p.m.चंडी होमम,

6-00 p.m. बलिहाराणा, मूल मंत्र होमम.

07/03/2025 ( शुक्रवार )

  8-00 a.m.श्री वरही श्यामला मूलमंत्राजापम,

4- 00 p.m. कुमकुमर्चना (ललिता लक्ष्मी साहसरनमर्चना )

5-00 p.m. स्वामी तिरुवेढ़ी उत्सवम,

08/03/2025 (शनिवार )

  5-30 a.m. स्वामी सुप्रभातसेवा, श्रीवारी आराधना, नारायण होमम,

10-00  a.m.असतोत्ताराकालास अभिषेकम,

4- 30 p.m.श्री स्वामी मूल मंत्र होमम,

09/03/2025 (रविवार )

 5-00 a.m स्वामी सुप्रभातम सेवा, तोमलासेवा,

8-00 a.m महापूर्णिआहुति,ध्वजावारोहाना

9-30 a.m. स्वामी कल्याणम महोत्सव.

 प्रेस वार्ता में सभापति कमला शर्मा,अध्यक्ष आर एस एन राजू, महासचिव आर प्रभाकर राव, ट्रेजर इन्नी रवि,प्रसाद राव, डी रामु,रवि रामचंद्रन, मुकुद राव,पदमा, भानु सोनी,रामा देवी,प्रमिला,रानी, पार्वती,उमा,लता, शामिल थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने