सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में शुमार ‘3 इडियट्स’ अब अपने सीक्वल के साथ वापसी करने जा रही है। 15 साल बाद एक बार फिर ‘ऑल इज़ वेल’ की गूंज बड़े पर्दे पर सुनाई देगी। फिल्म को लेकर फैंस के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि दर्शकों के दिलों में आज भी रैंचो, राजू और फरहान की तिकड़ी बसी हुई है।
यह भी पढ़ें: संयोग या सच? बिग बॉस 19 में फरहाना की हार के साथ फिर चर्चा में आया रेड ड्रेस कर्स
फिर साथ दिखेगी पुरानी स्टारकास्ट
फिल्म के दूसरे भाग में आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी एक बार फिर अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे। निर्देशन की कमान फिर से राजकुमार हिरानी संभालेंगे, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान मिलकर उठाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो चुकी है और टीम इसे लेकर बेहद उत्साहित है।
2026 में शुरू होगी शूटिंग
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 3 इडियट्स 2 की शूटिंग 2026 के दूसरे हिस्से में शुरू होगी। मेकर्स का मानना है कि सीक्वल में वही ह्यूमर, वही इमोशन और वही मैसेज देखने को मिलेगा, जिसने पहली फिल्म को खास बनाया था।
वहीं से आगे बढ़ेगी कहानी
कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। लगभग 15 साल बाद, जब सभी किरदार अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके होंगे, तब एक नए मोड़ पर उनकी दोबारा मुलाकात होगी। इस बार दर्शकों को पुराने रिश्तों की गर्माहट के साथ जीवन के नए अनुभव भी देखने को मिलेंगे।
फिर दिखेगी आमिर–करीना की रोमांटिक केमिस्ट्री
आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी दर्शकों को हमेशा पसंद आती रही है। ‘3 इडियट्स’ में रैंचो और पिया की लव स्टोरी आज भी याद की जाती है। हालांकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार यह जोड़ी फिर से अपना पुराना जादू दोहराएगी।
3 इडियट्स का ऐतिहासिक सफर
2009 में रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही, बल्कि इसने भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ी बहस भी छेड़ दी थी। यह पहली भारतीय फिल्मों में शामिल थी जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की। अब जब इसका सीक्वल बनने जा रहा है, तो इसे इस दशक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है।
दादासाहेब फाल्के बायोपिक फिलहाल होल्ड पर
इंडस्ट्री में यह भी चर्चा है कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी की दादासाहेब फाल्के बायोपिक फिलहाल रोक दी गई है, ताकि दोनों पूरी तरह 3 इडियट्स 2 पर फोकस कर सकें।








