सोशल संवाद/ डेस्क: राज्य के सरकारी अस्पतालों में एएनएम के 3181 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग पद हैं। जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए 172, पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए 200 तथा सरायकेला-खरसावां जिले के 95 पदों समेत अन्य जिलों के लिए पदों की स्वीकृति दी गई है। बैकलॉग पदों में पश्चिमी सिंहभूम नौ तथा सरायकेला-खरसावां में 13 पदों की स्वीकृति दी गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा 2025 में आयोजित की जायेगी। इसके लिए आवेदन की तिथियां जल्द घोषित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें: आदित्यपुर और गम्हरिया में मेगा ब्लॉक के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
जेएसएससी द्वारा इसको लेकर बुधवार को सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही दोनों श्रेणी के पदों के लिए अलग-अलग विवरणिका भी प्रकाशित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की विभिन्न प्रक्रियाओं की तिथि की घोषणा आयोग द्वारा शीघ्र की जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा की भाषा हिन्दी व अंग्रेजी होगी. मुख्य परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. मेधा सूची का निर्धारण लिखित परीक्षा के प्राप्तांक, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के प्राप्तांक, प्रशिक्षण तथा अनुभव के आधार पर होगा. नियुक्ति के लिए मैट्रिक अर्थात 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण तथा 18 माह का एएनएम प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है. साथ ही अभ्यर्थी को झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल से निबंधित होना चाहिए.