---Advertisement---

एनटीटीएफ के 4 छात्रों का किर्लोस्कर कंपनी में चयन,3.80 लाख के पैकेज पर लॉक

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
एनटीटीएफ

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों बैंगलोर स्थित किर्लोस्कर कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।

यह भी पढ़े : छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन के पहले दिन हुए छह फाइनल

बैंगलोर स्थित किर्लोस्कर कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 04 छात्रों को 03.80लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे कर अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक के है। तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद अंकित सिंह,गौतम शर्मा, शुभम यादव, कुमारी नंदिनी साहू को चुना गया।सभी छात्रों को किर्लोस्कर ने 03.80 लाख की पैकेज पर बैंगलोर स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य रमेश राय,के साथ पंकज कु गुप्ता, दीपक सरकार, हरीश कुमार, शर्मिष्ठा,हीरेश साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---