March 27, 2025 12:24 pm

कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 41 की मौत

सोशल संवाद/डेस्क : कुवैत की एक बिल्डिंग में आग लगने से 41 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह आग बुधवार को कुवैत के दक्षिणी इलाके मंगाफ में लगी. अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मजदूरों की बिल्डिंग थी और यहां श्रमिक वर्ग के लोग ही रहते थे. मरने वालों में कई भारतीय भी शामिल हैं. आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि इतने लोगों के मारे जाने की सूचना से सदमे में हूं. 40 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल हैं. हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने