January 1, 2025 3:44 pm

तुलसी विवाह पर बनाएं ये 5 सुंदर रंगोली

सोशल संवाद / डेस्क :  हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है, अधिकतर  घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह मनाने की परंपरा है। इस वर्ष तुलसी जी का विवाह 5 नवंबर को है। सनातन धर्म में तुलसी विवाह बेहद श्रद्धा और धूमधाम से होता है। इस दिन भगवान विष्णु को निंद्रा से उठाने के बाद तुलसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम जी से किया जाता है।  इस पर्व पर घर के आंगन को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। साथ ही घर के आंगन में रंगोली भी बनाई जाती है। अगर आप भी इस तुलसी विवाह में अपने घर को सुंदर रंगोली से सजाना चाहते हैं , तो ऐसे सुन्दर डिजाईन आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : जानिये देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्त्व और तिथि

ये डिजाईन आप एक कटोरे और रंगोली बोतल की मदद से बना सकते हैं।

इस रंगोली को बनाना बेहद ही आसान है।चॉक की मदद से आप पहले आउटलाइन बना लें।उसके बाद रंग भरें ।

ये डिजाईन भी बहुत ज्यादा सिंपल और आसान है । स्केल और चॉक की मदद से आउटलाइन बना लें । फिर रंग भरें ।

ये रंगोली दिखने में भले शक्त हो पर बनाना इसे भी आसान है । रंगोली की बोतल का इस्तेमाल करें और पेन की मदद से पंखुरियो और पत्तों का आकार बनाय ।

इस रंगोली को भी आप चॉक, स्केल और बोतल की मद्दद से बना सकते हैं ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका