[wpdts-date-time]

तुलसी विवाह पर बनाएं ये 5 सुंदर रंगोली

सोशल संवाद / डेस्क :  हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है, अधिकतर  घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह मनाने की परंपरा है। इस वर्ष तुलसी जी का विवाह 5 नवंबर को है। सनातन धर्म में तुलसी विवाह बेहद श्रद्धा और धूमधाम से होता है। इस दिन भगवान विष्णु को निंद्रा से उठाने के बाद तुलसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम जी से किया जाता है।  इस पर्व पर घर के आंगन को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। साथ ही घर के आंगन में रंगोली भी बनाई जाती है। अगर आप भी इस तुलसी विवाह में अपने घर को सुंदर रंगोली से सजाना चाहते हैं , तो ऐसे सुन्दर डिजाईन आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : जानिये देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्त्व और तिथि

ये डिजाईन आप एक कटोरे और रंगोली बोतल की मदद से बना सकते हैं।

इस रंगोली को बनाना बेहद ही आसान है।चॉक की मदद से आप पहले आउटलाइन बना लें।उसके बाद रंग भरें ।

ये डिजाईन भी बहुत ज्यादा सिंपल और आसान है । स्केल और चॉक की मदद से आउटलाइन बना लें । फिर रंग भरें ।

ये रंगोली दिखने में भले शक्त हो पर बनाना इसे भी आसान है । रंगोली की बोतल का इस्तेमाल करें और पेन की मदद से पंखुरियो और पत्तों का आकार बनाय ।

इस रंगोली को भी आप चॉक, स्केल और बोतल की मद्दद से बना सकते हैं ।

Our channels

और पढ़ें