सोशल संवाद/ डेस्क : झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाओं की लॉटरी लग गई है. नए साल के पहले महीने में हेमंत सोरेन सरकार उनके बैंक अकाउंट में 5000 रुपए ट्रांसफर करने जा रही है. जी हां. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की हर लाभुक के खाते में इस महीने 5000 रुपए आएंगे. इसको लेकर 6 जनवरी एक समारोह का आयोजन रांची के नामकुम में किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैसे ट्रांसफर की घोषणा करेंगे.
यह भी पढ़े : ठंड के मौसम के मद्देनजर स्कूल के बंद रखने पर निर्णय ले प्रशासन: सुधीर पप्पू
इस समारोह में प्रदेश के करीबन 3 लाख महिलाएं भी उपस्थिति रहेगी जिनके खाने-पीने का व्यवस्था तथा यातायात की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. इसके बाद 2500 की दूसरी किस्त भी 11 जनवरी के आसपास भेजने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगस्त 2024 में प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत हर लाभुक के खाते में 1000 रुपए भेजे जा रहे थे. बाद में हेमंत सोरेन की सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए की किस्त का इंतजार है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अब जनवरी में ही दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 दोनों महीने की किस्त लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस तरह एक महीने में महिलाओं को डबल किस्त मिलने जा रही है.