September 11, 2024 4:21 pm
Search
Close this search box.

छोटा गोविंदपुर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला 7.2km रोड का हुआ लोकार्पण

सोशल संवाद / जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में 5 करोड़ की लागत से 7.2 किलोमीटर रोड का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्त जुसलाई विधानसभा के विधायक माननीय मंगल कालिंदी और जिला पार्षद डॉ परितोष के करकमलों से संपन्न हुआ ।

गोविंदपुर आगमन पर अन्ना चौक से खुले जीप में 400 बाइक की रैली के माध्यम से माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद डॉ परितोष सिंह राम मंदिर बस स्टैंड पहुंचकर सड़क का लोकार्पण सह शिलान्यास किया।

अन्ना चौक से राम मंदिर बस स्टैड कार्यक्रम अस्थल पर आने के क्रम में गिट्टी मशीन आदिवासी यंग बॉयज, भोला बगान चौक,चांदनी चौक , टेंपो स्टैंड ,अगिका सेवा सदन , , विभिन्न स्थानों पर युवाओं, महिलाओं, समाजसेवी और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा फूल माला अंग वस्त्र और पगड़ी पहनकर उनका नागरिक अभिनंदन  किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह गोविंदपुर में सिर्फ सड़क का लोकार्पण करने नहीं आए हैं, यहां की और जो जन समस्याएं हैं जिसमें रेलवे ओवरब्रिज,बहता हुआ रोड में पानी, सीवरेज लाइन ,कचरा प्रबंधन इन सभी समस्याओं का भी आने वाले दिनों में समाधान करने आए हैं ।गोविंदपुर की जनता ने जो जिला परिषद के रूप में मेरे छोटे भाई को आशीर्वाद दिया है आने वाले दिनों में यह आशीर्वाद उन पर बने रहे और कांग्रेस गठबंधन की सरकार गोविंदपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की इंडिया गठबंधन की सरकार सिर्फ हस्ताक्षर और ज्ञापन नहीं देती हम जन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत है और जितने भी गोविंदपुर की समस्याएं हैं उनका निराकरण करने के लिए प्रतिबंध है। आने वाले दिनों में गोविंदपुर की हर समस्या का निदान होगा।

जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि आज गोविंदपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है ,आज हमारे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता के मांग पर आज गोविंदपुर में 10 करोड रुपए की सड़क के साथ-साथ 25 लाख रुपया स्वास्थ्य केंद्र जो बन रहा है एवं अन्य योजनाओं देने के लिए माननीय मंत्री बना गुप्ता जी एवं माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी का हृदय से आभार।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद , दिनेश सिंह,प्रशांत चौधरी ,मुखिया रणजीत सिंह सरदार मुखिया शिवलाल लोहार, विभा सिंह, सहित हजारों लोगों उपस्थित थे।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी