सोशल संवाद/डेस्क/Pay Commission Allowances: 8वें वेतन आयोग को लेकर लगातार नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी कुछ भत्तों को खत्म किया जा सकता है, ठीक वैसे ही जैसे 7वें वेतन आयोग में किया गया था। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: रघुराम राजन बोले– ट्रंप का 50% टैरिफ भारत के लिए वेक-अप कॉल
Pay Commission Allowances: 7वें वेतन आयोग का अनुभव
पिछले वेतन आयोग में सरकार ने कई छोटे-मोटे भत्तों को हटा दिया था और उनकी जगह बड़ी कैटेगरी वाले भत्ते शामिल किए थे। इससे भत्तों की संख्या कम कर पे-सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन भत्तों पर असर पड़ सकता है:
- ट्रैवल अलाउंस
- स्पेशल ड्यूटी अलाउंस
- छोटे स्तर के रीजनल भत्ते
- विभागीय विशेष भत्ते
क्या होगा मुआवज़ा?
जानकारों का कहना है कि यदि कुछ भत्ते हटाए जाते हैं तो कर्मचारियों को सीधे नुकसान से बचाने के लिए बेसिक वेतन या अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा सकती है।
TOR का इंतजार
फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि 8वां वेतन आयोग सिर्फ भत्तों में कटौती ही नहीं बल्कि महंगाई भत्ता (DA), पेंशन और अन्य लाभों में सुधार भी ला सकता है। आने वाले महीनों में सरकार के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (TOR) तय होने के बाद तस्वीर साफ होगी।








