विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 22 नवंबर को विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित विनोद सिंह और सभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस उदघाटनकर्ता होंगे। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।
इस अवसर पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक संसदीय दायित्व के तीन वर्ष नामक पुस्तक का भी लोकार्पण किया जायेगा। 23 नवंबर से सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी कड़ी में 23 नवंबर को ही विधानसभा द्वारा केंद्र-राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
देश में पहली बार किसी विधानसभा द्वारा महत्वपूर्ण विषय पर अकादमिक पहल हो रही है़ इसमें केंद्र व राज्य के संबंधों की कानूनी बारीकियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में भारत की संघीय संरचना, केंद्र-राज्य संबंधों की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया जायेगा।