November 27, 2024 7:16 am

एप्पल खीर: इस ट्रिक से बनाएंगे एप्पल खीर, स्वाद एकदम लाजवाब…आइये जानते है आसान तरीका

अक्सर सभी की यही शिकायत रहती है कि हमारी एप्पल खीर फट जाती है। जैसे ही दूध में एप्पल डालते है तो दूध फट जाता है। दोस्तों आज में आपको एक ऐसी ट्रिक बताउंगी जिससे आपकी एप्पल खीर कभी नहीं फटेगी। आप हमारी रेसिपी को स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करके एप्पल खीर बनाएं फिर देखिये ये कितनी जबरदस्त बनती है।

आवश्यक सामग्री –

  • सेब = दो
  • दूध = एक लीटर
  • चीनी = आधा कप,100 ग्राम
  • काजू = दो टेबलस्पून बारीक़ कटे हुए
  • बादाम = दो टेबलस्पून बारीक़ कटे हुए
  • किशमिश = दो टेबलस्पून
  • हरी इलाइची पाउडर = 5 इलायची का

विधि – how to make Apple Kheer

एप्पल खीर बनाने के लिए सबसे पहले दूध को किसी भारी तले के बर्तन में उबलने के लिए रख दें। इतने दूध उबल रहा है सेब को छीलकर ग्रेट कर लें। पैन को गैस पर रखे और इसमें ग्रेट किये हुए सेब डालकर चलाते हुए पका लें। सेब में पानी होता है जब सेब को पकाते हुए उसका सारा पानी खुश्क हो जाएँ और हल्का सा कलर भी चेंज हो जाएँ तो इसमें चीनी डालकर सेब में मिक्स करते हुए लगातार चलाते हुए पकाएं।

6 से 7 मिनट में ही सेब का बहुत अच्छा कलर आ जायेगा और चीनी का भी सारा पानी खुश्क हो जायेगा। अब हमारा सेब पककर तैयार है गैस को बंद कर दें और पैन को नीचे उतारकर रख लें।

इतनी देर में हमारा दूध भी उबलते-उबलते गाढ़ा हो गया है दूध को चलाते हुए आधा होने तक पका लें। यानि जब तक की दूध एक लीटर से आधा लीटर ना हो जाएँ।

पकते-पकते जब दूध आधा लीटर रह जाएँ तो इसमें काजू-बादाम डालकर चलाते हुए और दो मिनट पका लें। दो मिनट बाद गैस को बंद कर दें और दूध में छोटी इलायची पाउडर डालकर चलाते हुए मिक्स कर लें।

अब दूध को ठंडा होने के लिए रख दें जब दूध रूम टेम्परेचर पर ठंडा हो जाएँ तो फिर इसमें एप्पल डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें साथ ही किशमिश भी डाल दें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल