सोशल संवाद/ डेस्क : ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर कम ही सही लेकिन जब भी नजर आती हैं, बस छा जाती हैं. उनकी हर पिक पर फैंस अपना दिल खोलकर रख देते हैं और जम कर तारीफ भी करते है . और, आखिर कर भी क्या सकते हैं इस पूर्व मिस वर्ल्ड की खूबसूरती ही ऐसी है कि जो एक बार देख लो तो नजरें हटाने का मन ही नहीं करता. फिर वो चाहें सादे लिबास में आई हों या फिर सज संवर कर. ऐश्वर्या राय के दीवाने फिर से उन पर लट्टू हो जाते हैं. और इस बार तो उनके पति अभिषेक बच्चन भी सरेआम उन पर दिल हार बैठे और प्यार जताने से बाज नहीं आए.
ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रॉयल लुक वाली इमेज पोस्ट की है. इस तस्वीर में वो आयवरी और गोल्ड कलर का कुर्ता पह्न्र हुए दिखी. कुर्ते पर तो रिच वर्क है ही इसे और भी रिच बना दिया है उनके स्टेटमेंट लॉन्ग नेकलेस ने, जिसमें आयवरी औऱ ग्रीन बीड्स लगे नजर आ रहे हैं. उस पर खुले बाल और चेहरे पर हल्की सी स्माइल ने ऐश्वर्या राय के लुक में चार चांद लगा दिए हैं. अपनी खूबसूरती देख शायद ऐश्वर्या राय के पास भी शब्द खत्म हो गए. क्योंकि, सिर्फ एक हार्ट इमोजी के साथ, बिना किसी कैप्शन के उन्होंने ये इमेज पोस्ट की है.
तस्वीर इतनी खूबसूरत होगी तो उस पर कमेंट्स आने तो बनते ही हैं. लेकिन इस बार तो ऐश्वर्या राय को देखकर हब्बी अभिषेक बच्चन भी खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए और प्यार जताने लगे. अभिषेक बच्चन ने हार्ट का इमोजी पोस्ट कर अपनी खूबसूरत वाइफ पर प्यार लिटाते दिखे. इसके अलावा भी बहुत से फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ ऐश्वर्या राय की सुंदरता की तारीफ की है. एक फैन ने तो ये सवाल भी कर लिया कि आखिर कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है. वहीं कई लोगों ने तो उन्हें हेयरस्टाइल चेंज करने की सलाह दे डाली है.