January 2, 2025 11:21 pm

प्रस्तावित प्लांट के भूमि में बरसों पुराना जंगल एवं बड़ा तलाब ( जलाशय) का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है– राम सिंह मुंडा

सोशल संवाद/जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में आज टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड जमशेदपुर के लोक सुनवाई कार्यक्रम उपस्थित हुए. इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण पार्षद रांची के प्रभारी अधिकारी व अनुमंडल अधिकारी जमशेदपुर के समक्ष अपने बातों को रखते हुए राम सिंह मुंडा ने कहा कि कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले जेमको मैदान की जमीन पर बरसों पुराना लिप्टस का जंगल स्थित है. साथ ही प्रस्तावित स्थल पर एक बड़ा तालाब (जलाशय) भी स्थित है, जिससे कंपनी द्वारा उक्त स्थल के भौगोलिक स्थिति का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जलाशय का निर्माण करा कर भूमिगत जलसंग्रह को बढ़ावा दे रही है. दूसरी ओर कंपनी अपने लाभ के लिए जल स्रोतों का विनाश कर रही है, जो आम जनता के हित में नहीं है.
राम सिंह मुंडा ने कह कि इस जंगल स्थल में आदिवासी समुदाय का धार्मिक पूजा स्थल को भी नष्ट किया जा रहा है. उक्त स्थल पर विस्तारित प्लांट निर्माण हो जाने से आदिवासी समुदाय को पूजा अर्चना करने में (ऐरे बोंगा, बा: बोंगा, ग्राम बोंगा,) विधि-विधान करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. साथ ही टेल्को दो नंबर गेट से सलगाझूड़ी रेलवे फाटक तक बरसों पुराना सर्वजनिक सड़क को भी बंद किया गया है, जिससे आम जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए प्रस्तावित उक्त स्थल पर कंपनी द्वारा विस्तारित प्लांट की स्थापना नहीं होना चाहिए.
श्री मुंडा ने कहा कि कंपनी द्वारा किया गया लोक सुनवाई का यह कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता मात्र है, लोक सुनवाई में शामिल अधिकतर लोग कंपनी द्वारा पोषित लोग ही शामिल हुए थे. जबकि आसपास के गांव के प्रमुख लोगों को उक्त लोक सुनवाई में शामिल होना चाहिए था. लोक सुनवाई में पूर्व मुखिया श्री प्रकाश शांडिल ने कहा कि कंपनी द्वारा सी एस आर सामाजिक दायित्व के तहत की जाने वाली विकास एवं कल्याण का कार्य पर्याप्त नहीं है. इससे और अधिक विस्तार करने की जरूरत है,
भाजपा नेता राम मुखी ने कहा कि विस्तारित प्लांट में शत प्रतिशत स्थानीय आदिवासी मूलवासीयों का नियोजन होना चाहिए. कंपनी में बाहरी लोगों का एंट्री नहीं होनी चाहिए,.समाजसेवी बबलू करुवा ने कहा कि कंपनी सी एस आर के तहत कम से कम 3 किलोमीटर के दायरे में जन सुविधाएं बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क आदि उपलब्ध कराए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका