सोशल संवाद/डेस्क : अध्यक्ष शिविंकर सिंह के अध्यक्षता में क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर ने 5 से 14 साल के बालक और बालिकाओं के लिए ग्रीष्म शिवर का आयोजन किया है ग्रीष्म शिवर 14 मई से 28 मई तक चलेगी जिसमे बॉक्सिंग , कबड्डी , मार्शल आर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबाल, तीरंदाजी तथा बैडमिंटन का खेल होगा और इन खेलों के बरीशकओं के बारे में बताया जायेगा।
ग्रीष्म शिवर प्रत्येक दिन ुबह 05:30 बजे से 07:30 बजे तक दो घन्टे के लिए केबल क्लब क्रिकेट मैदान में होगा। सभी खेलो के बारीकियों को बताने के लिए जमशेदपुर महानगर के खेल के प्रशिक्षक का सहयोग प्राप्त होगा। अलग – अलग खेल के प्रशिक्षकगण जैसे की हरेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार, प्रेम कुमार, पवन मुंडा, बिरसा सांडील, कौशल, संतोष, राशिका, शनषुबेग, कुंदन कुमार चंद्रा, काजल कुमारी, कोमल कुमारी आशद ग्रीष्म शिवर में भाग लेने वाले बच्चे अपना अनुभव साझा करेंगे। ग्रीष्म शिवर में भाग लेने वाले बालक एवं बाशलकाओं को योगा भी कराया जायेगा समिति ने तय किया है की जो बच्चे का परिवार आर्थिक रूप सक्षम नहीं है वह भी इस ग्रीष्म शिवर में भाग ले सकते है ।