सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का जारी हो गया है. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में एक साथ जारी किया जायेगा. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइन जारी किये जा चुके हैं. जैक अध्यक्ष की ओर से रिजल्ट की घोषणा किये जाने के बाद स्टूडेंट्स जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना परिणाम चेक करे.
JAC Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करे चेक रिजल्ट
- छात्रों को टाइप करना होगा JHA10<स्पेस>रोल नंबर और
इसे 5676750 पर भेज दें - साथ ही आप रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेज सकते हैं.
- अब इसी नंबर पर जेएसी 10वीं का रिजल्ट 2023 भेजा जाएगा.
JAC Board 10th Result 2023: अपने नाम से भी देख सकते हैं रिजल्ट
जेएसी बोर्ड 10 वीं कक्षा के छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, नाम के अनुसार भी परिणाम की जांच कर सकते हैं, परिणाम की जांच के लिए नाम के अनुसार छात्र आधिकारिक वेबसाइट या तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां वे अपने नाम का उपयोग कर सकते हैं और फिर जिले के स्कूल का नाम देख सकते हैं.