December 21, 2024 5:43 pm

घाघिडिह में समर कैंप के दूसरे सप्ताह में महिलाओं और पुरुषों के लिए पैदल चाल वॉकिंग रेस का आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : घाघिडिह में समर कैंप के दूसरे सप्ताह में महिलाओं और पुरुषों के लिए पैदल चाल वॉकिंग रेस का आयोजन किया गया। 2 किलोमीटर की पैदल चाल की शुरुआत आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरा बिरूली के द्वारा हरी झंडी देकर दिया गया।

महिलाओं और पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग(45+) में कुनिका सुंडी और सुमिता सामाड एवं महेश चंद्र बॉयपाई और गुमदा सामाड  क्रमश प्रथम और द्वितीय विजेता रहे तो वही युवा(18-40) के पुरुष और महिला वर्ग में गोमिया कांडायबूरु और सीडीयू बांहांदा एवं सुनीता सोरेन और संगीता बारी  क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेता रहे।

विजेताओं को कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों द्वारा सम्मानित किया गया । आयोजन को सफल बनाने के लिए कॉलोनी के जेना सोय , आदि , निरल, सनी, बिरसा, सिकंदर गगराई, कमला बिरवा सातारी कांडेयग जी एवं अन्य का योगदान रहा ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर