November 29, 2024 9:03 pm

Elon Musk का बड़ा फैसला….अब इन ट्विटर यूजर्स को मिलेंगे पैसे

सोशल संवाद/डेस्क : ट्विटर अब यूजर्स को पैसे देगा। जी हां, अगर आप एक वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, तो आपके रिप्लाइ में दिखने वाले ऐड्स के लिए आपको पैसे मिलेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके यह बात कही। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि X/Twitter कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाइ में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा। मस्क ने आगे कहा कि क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया जाएगा।

ट्विटर ने कुछ हफ्ते पहले ही सब्सक्रिप्शन बेस्ड वेरिफिकेशन की शुरुआत की थी। हालांकि, कंपनी ने इसके कुछ समय बाद ही एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट के लिए फ्री ब्लू टिक को वापस ला दिया था। अब कंपनी वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर्स के जरिए अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस को प्रोमोट करना चाह रही है। इससे कंपनी को ऐडवर्टाइजर्स को वापस लाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर पोस्ट किए जाने के एक घंटे बाद तक अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल