सोशल संवाद /डेस्क :बॉलीवुड के जाने-माने स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की वजह से बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है।कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब 10 दिन पूरे हो गए है, फिल्म की कमाई अभी जारी है। अभी हाल हाल में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। तो चलिए जानते है ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ की 10वें दिन हुई इतनी कमाई
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इस फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 10वें दिन धमाल मचा दिया है। फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.85 करोड़ रुपये कमाने वाली है। जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये से कम कमाई की है। कमाई के नए आंकड़े सामने आने के बाद मेकर्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
कब रिलीज हुई थी फिल्म
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। जहां 9वें दिन माना जा रहा था कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर वापसी नहीं कर पाएगी, लेकिन फिल्म की कमाई ने नए आंकड़ों ने सबकी बोलती बंद कर दी है। आपको बताते चले की ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।