सोशल संवाद /डेस्क : साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु शुरू से ही एक ऐसी सेलिब्रिटी रही हैं, जो अपने फैन्स से कुछ नहीं छिपाती. पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्हें वह बताना प्रिफर करती हैं. सामंथा को नहीं पसंद की मीडिया में उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाए. ऐसे में एक्ट्रेस बेस्ट चीज यह करती हैं कि वह इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिल की बात बयां कर देती हैं. फैन्स के साथ सामंथा एक अलग ही बॉन्ड शेयर करती हैं आजकल एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हैं. अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं खबरें यह भी हैं कि सामंथा एक साल का बड़े पर्दे से ब्रेक ले चुकी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने पिछले कुछ महीनों से एक भी प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. वह ब्रेक पर जाना चाहती हैं. एक साल वह बड़े पर्दे से दूर रहना चाहती हैं. वह अपनी हेल्थ पर पूरी तरह फोकस रखना चाहती हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि अगर सामंथा कमबैक करती हैं तो फिर वह किस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार ‘खुशी’ में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में सामंथा, विजय देवरकोंडा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने आने वाली हैं. दोनों के ही फैन्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म का निर्देशन शिवा निरवाना ने किया है